माना मैं बांस की सीढ़ी हूं, सीधी हूँ, अधूरी हूँ। कुछ तो कदर किया कर, अकेले न छोड़ दिया कर। माना एक
अब पक्की बना ली, भीतर ही दुनिया सजा ली। इक रोज तेरे काम आई थी, मुझसे ही तेरी
मंजिल करीब आई थी। तू भूल गया मुझे याद है, कुछ दिन पहले की बात है।तू घर बना रहा था, कितने
ख्वाब सजा रहा था। तेरा सपना था, तेरा आपना था। किस दिन छत बनेगी, ऊंचाई से दुनिया दिखेगी।
उस दिन मैं ही काम आया था, मुझे तू जिस दिन खरीद लाया था। मैंने तेरे कितने काम बनाये, क्या कभी
एक भी गिनाए। जिसकी मरज़ी उठा लिया,जहाँ जी चाहा लगा लिया। खुद चढ़ा कुनबा चढ़ाया, मै न चीखा
न चिल्लाया। कितना भार दिया मुझे उठाने को, कितने जख्म हुए कम है दिखाने को। एक तू ही नहीं जिसने
मुझे इस्तेमाल किया, अफसर, चपरासी, नेता सबने काम लिया। थोड़ी सी जगह देखी लगा दिया, जमीं को
आसमां से मिला दिया। छोड़ दिया मुझे अकेले सड़ने को, खड़े अकेले हालात से लड़ने को। कोई मुझे अपना
नहीं बनाता, घर के अंदर नहीं लगाता।
लेकिन मत भूल, मुझे मत दुतकार, हूँ बड़ी काम की लातें न मार। मालिक न करे तेरे घर में आतिश हो,
किसी मुन्ने के हाथों में माचिस हो।
फिर तेरा कोई बस न चलेगा, बचने, बचाने को मुझे ही ढूंढेगा। मै सीढ़ी हू तो क्या, उम्र भर साथ निभाउँगी।
अब पक्की बना ली, भीतर ही दुनिया सजा ली। इक रोज तेरे काम आई थी, मुझसे ही तेरी
मंजिल करीब आई थी। तू भूल गया मुझे याद है, कुछ दिन पहले की बात है।तू घर बना रहा था, कितने
ख्वाब सजा रहा था। तेरा सपना था, तेरा आपना था। किस दिन छत बनेगी, ऊंचाई से दुनिया दिखेगी।
उस दिन मैं ही काम आया था, मुझे तू जिस दिन खरीद लाया था। मैंने तेरे कितने काम बनाये, क्या कभी
एक भी गिनाए। जिसकी मरज़ी उठा लिया,जहाँ जी चाहा लगा लिया। खुद चढ़ा कुनबा चढ़ाया, मै न चीखा
न चिल्लाया। कितना भार दिया मुझे उठाने को, कितने जख्म हुए कम है दिखाने को। एक तू ही नहीं जिसने
मुझे इस्तेमाल किया, अफसर, चपरासी, नेता सबने काम लिया। थोड़ी सी जगह देखी लगा दिया, जमीं को
आसमां से मिला दिया। छोड़ दिया मुझे अकेले सड़ने को, खड़े अकेले हालात से लड़ने को। कोई मुझे अपना
नहीं बनाता, घर के अंदर नहीं लगाता।
लेकिन मत भूल, मुझे मत दुतकार, हूँ बड़ी काम की लातें न मार। मालिक न करे तेरे घर में आतिश हो,
किसी मुन्ने के हाथों में माचिस हो।
फिर तेरा कोई बस न चलेगा, बचने, बचाने को मुझे ही ढूंढेगा। मै सीढ़ी हू तो क्या, उम्र भर साथ निभाउँगी।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें